एफएनएन, बलिया: यहां सत्ताधारी पार्टी के एक नेता ने खुलेआम एक शख़्स की हत्या कर दी। घटना रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में स्थित पंचायत भवन पर हुई। गुरुवार को आयोजित कोटे के दुकान आवंटन को लेकर चल रही बैठक के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । इस दौरान ईंट पत्थर व लाठी डंडे चलने से तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की भी सूचना है । इस मामले में चार नामजद व 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद मुकदमा दर्ज किया गया है । मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। हत्या आरोपी भाजपा का स्थानीय नेता बताया गया है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर में स्थित पंचायत भवन पर गुरुवार को अपरान्ह पंचायत भवन के बाहर टेंट लगाकर हनुमानगंज व दुर्जनपुर गांव के लिए एक-एक कोटे की दुकान आवंटन के लिए उप जिलाधिकारी की मौजूदगी में चयन का कार्य शुरु हुआ । इसके लिए चार स्वयं सहायता समूहो ने आवेदन किया था। दुर्जनपुर के दुकान के लिए मां सायर जगदंबा और शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के बीच वोटिंग की नौबत आ गयी , जिस पर मौके पर मौजूद एसडीएम सुरेश कुमार पाल और सीओ चन्द्रकेश सिंह ने कहा कि वोटिंग में वही प्रतिभाग करेगा जिसके पास आधारकार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र होगा । एक पक्ष के लोग आधार कार्ड लेकर आए थे , लेकिन दूसरे पक्ष के लोग कोई पहचानपत्र लेकर बैठक में नही आए थे। देखते ही देखते गाली गलौज, मारपीट और ईट पत्थर चलने लगे। स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम के निर्देश पर बीडीओ , बैरिया गजेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक की कार्यवाही स्थगित कर दिया तथा इसके बाद मौके से सभी अधिकारी बैरिया के लिए निकल गए। इधर दोनो पक्षो के बीच तनाव और बढ़ गया। एक पक्ष प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरु कर दिए। देखते ही देखते गाली गलौज, मारपीट और ईट पत्थर चलने लगे। मौके पर मौजूद रेवती थाने की पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर ही रही थी कि उसी दौरान एक तरफ से असलहे से फायरिंग शुरु हो गयी , जिसमें दुर्जनपुर निवासी जयप्रकाश पाल को चार गोलियां लगी और वह जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा। उसे स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा पहुंचाया , जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसडीएम-सीओ की मौजूदगी में बवाल, भाजपा नेता ने ग्रामीण को गोली से उड़ाया
RELATED ARTICLES