एफ़एनएन, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना संक्रमण से गुरूवार सुबह निधन हो गया। वह लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। वह एक दिन बाद रिटायर होने वाले थे। दीपक त्रिवेदी कई जिलों के जिलाधिकारी व मंडलायुक्त रहने के अलावा मुख्य सचिव नियुक्त आबकारी भी रह चुके थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यूपी राजस्व परिषद के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस दीपक त्रिवेदी का रिटायरमेंट से एक दिन पहले कोरोना से निधन
RELATED ARTICLES