एफएनएन, लखनऊ : बड़े-बड़े फैसलों को लेकर इतिहास रचने वाली यूपी की योगी सरकार अब पंचायत चुनाव को लेकर बडड़ा फैसला लेने जा रही है। उम्मीदवारों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता तय करने के साथ ही ग्राम पंचायत चुनाव में महिला और आरक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 8वीं पास शैक्षिक योग्यता तय की जा सकती है। वहीं दो से ज्यादा बच्चों वाले दावेदारों को भी पंचायत चुनाव में झटका लग सकता है।
उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। महामारी के चलते चुनाव की संभावना न के बराबर है। सूत्रों की माने तो सरकार पंचायत चुनाव को अगले साल जून में कराने की तैयारी कर रही है।
उत्तराखंड समेत कई राज्यों में पहले से लागू है ये नियम
यूपी सरकार जी नियमों को लागू करने जा रही है उनको राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्य पहले ही लागू कर चुके हैं।