एफएनएन, नई दिल्ली : यूपी बोर्ड परीक्षा बीते दिन गुरुवार 22 फरवरी, 2024 से शुरू हुई हैं। पहले दिन हिंदी, प्रारंभिक हिंदी, सैन्य विज्ञान, कॉमर्स और सामान्य हिंदी विषयों की परीक्षाएं हुईं। दो पालियों में आयोजित हुई इन विषयों के एग्जाम में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा छोड़ दी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए पहले दिन दोनों पालियों की परीक्षा के लिए कुल 54,11,501 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।
UP Board Exam 2024: 3,33,541 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा
कुल परीक्षार्थियों में से 3,33,541 छात्र-छात्राएं पहले दिन की परीक्षा में ही अनुपस्थित रहे हैं। वहीं, शिफ्ट वाइज स्टूडेंट्स की संख्या देखें तो पहली पाली में 29,43,786 पंजीकृत छात्रों में से 2,03,299 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा सेकेंड पाली के लिए 24,67,715 विद्यार्थियों में से 1,30,242 अनुपस्थित रहे।
UP Board Exam: ऐसा है पिछले वर्षों का हाल
इस साल के मुकाबले पिछले वर्ष 10वीं, 12वीं की परीक्षा में भी कुल पंजीकृत 56,94,768 छात्रों में से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4,02,054 ने पहले दिन ही परीक्षा छोड़ दी थी। साल 2022 में पहले दिन 4.1 लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हालांकि, 2020 में कोविड महामारी के कारण कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। वर्ष 2021 में लगभग 2.4 लाख ने पहले दिन परीक्षा छोड़ दी थी।
बता दें कि यूपी बोर्ड की कक्षा 10 (हाईस्कूल) और कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं 22 फरवरी, 2024, गुरुवार से शुरू हुईं, जो 12 कार्य दिवसों के दौरान 9 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इस साल एग्जाम होली से पहले समाप्त हो जाएंगे। इस साल एग्जाम होली से पहले समाप्त हो जाएंगे। बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं। इसके मुताबिक, पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से और दूसरी दोपहर में 2 बजे से कंडक्ट कराई जा रही है।