
एफएनएन, देहरादून: अज्ञात युवकों ने घर के बाहर बुलाकर एक महिला और उसके भाई पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर घायल हो गए। शिकायत पर पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
शहर कोतवाली में शोभा गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 14 फरवरी को वे अपने घर पर थीं। तभी 10-12 युवक आए और उन्हें बाहर बुलाया। अज्ञात युवकों ने महिला और उनके भाई पर डंडों और लोहे की राड से हमला किया। इसके बाद जब शिकायतकर्ता की मां और दूसरा भाई बचाव को आए तो आरोपितों ने उन पर भी हमला कर दिया गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
- धारदार हथियार से हमले का आरोप
अज्ञात व्यक्तियों ने दरगाह के पास खड़े एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खुड़बुड़ा निवासी अजीम ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि दो दिन पूर्व वह श्रीनाथ दरगाह के पास खड़े थे। तभी वहां कुछ अज्ञात व्यक्ति आए और उनके साथ झगडऩे लगे। विरोध करने पर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। वहां से भागकर पीडि़त ने अपनी जान बचाई। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचा, जहां उसने अपना उपचार करवाया।

