
- सोमवार से संसद की कार्यवाही में ले सकते हैं भाग
एफएनएन, दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को गुरुवार को एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया। सोमवार से वह संसद के मानसून सत्र में मौजूद रह सकते हैं। शाह को कोविड-19 से उबरने के बाद फिर से चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीजेपी के कद्दावर नेता शाह को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जााने के करीब दो सप्ताह बाद शनिवार रात को एम्स में भर्ती कराया गया था। केंद्रीय गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर एम्स ने रविवार को बयान जारी किया था। इसमें अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया था कि अमित शाह को जनरल मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है।