एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की तरफ से सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फोरमैन इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगर आप भी इच्छुक हैं और योग्यताओं को पूरा करते हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास 10 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका है।
- UKPSC Recruitment आवेदन शुल्क
फोरमैन इंस्ट्रक्टर के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 172.30 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 82.30 रुपये शुल्क लागू है। PwD उम्मीदवारों को 22.30 रुपये का शुल्क देना होगा।
- UKPSC Recruitment शैक्षणिक योग्यता
यूकेपीएससी फोरमैन इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं, डिप्लोमा पास होना जरूरी है।
- UKPSC Recruitment आयुसीमा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में फोरमैन इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- UKPSC चयन प्रक्रिया
उत्तराखंड फोरमैन इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- UKPSC Recruitment वेतन
उत्तराखंड फोरमैन इंस्ट्रक्टर भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 44900 रुपये से 142,400 रुपये का वेतन मिलेगा।