एफएनएन, रुद्रपुर : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर अब लोग गंभीर हो चले हैं। जहां राज्य सरकार ने सूबे में नाईट कर्फ्यू लगाने के साथ ही नयी कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है, वहीं निजी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने भी सार्थक पहल करते हुए अग्रिम आदेश तक सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जनपद भर के निजी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें सभी ने अपने विचार रखे और यह तय किया गया कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का जोखिम नहीं लिया जायेगा। जनहित को लेकर उधम सिंह नगर के निजी पब्लिक स्कूल अग्रिम आदेश तक बंद रखे जाएंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनोज खेड़ा ने बताया कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। जिसको लेकर आज सर्वसम्मति से यह तय किया गया है कि जिले के सभी निजी स्कूल अग्रिम आदेश तक बंद रखे जाएंगे। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी उन्होंने सभी अभिभावकों से सहयोग की अपील की है।