
एफएनएन, उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा स्थित श्रीपुर बिचवा के निखिल चंद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने है। निखिल ने कड़े परिश्रम व मेहनत से इस पद को हासिल किया है। उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने माता-पिता समेत गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि शनिवार को देहरादून में हुई पासिंग आउट परेड के बाद निखिल लेफ्टिनेंट बने है। उनकी इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक निखिल के परिवार की पृष्ठभूमि सेना की रही है। उनके पिता मनोहर चंद और दादा गोपाल चंद सेना से सेवानिवृत्त हैं। उनके ताऊ जगत चंद भी सेना से सेवानिवृत्त हैं। परिवार की परंपरा को कायम रखते हुए अब निखिल भी लेफ्टिनेंट बने है।