एफएनएन, श्रीनगर : आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पाक लगातार नापाक हरकतें कर रहा है। अब श्रीनगर में नौगाम बाईपास पर आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने की खबर है। हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का हाथ होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है। अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। इन हमलों को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है।