एफएनएन, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ी कार्यवाही कर नौकरशाहों में खलबली मचा दी। उन्होंने दो आईपीएस अफसर दिनेश चंद्र दुबे और अरविंद सेन को निलंबित कर दिया है। पशु पालन घोटाले में इनके नाम सामने आए थे। दोनों डीआईजी स्तर के अधिकारी है। दिनेश चंद्र दुबे, डीआईजी रूल मैन्युअल थे और अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा के पद पर तैनात थे।
बता दें कि इससे पहले सात जून को भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल करते हुए योगी ने प्रदेश के दो जिलों के डीएम को सस्पेंड कर दिया था। इन दोनों पर भ्रष्टाचार और अवैध खनन करवाने के अलावा खनन माफिया से संबंध रखने के भी आरोप थे। निलंबित होने वाले अधिकारियों में गोंडा जिले के डीएम जितेंद्र बहादुर सिंह और 2009 बैच के आईएएस अधिकारी फतेहपुर के डीएम कुमार प्रशांत शामिल थे।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें