- पिथौरागढ़ में घटना, मुख्यमंत्री आज करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
एफएनएन, पिथौरागढ़ : पहाड़ पर मौसम का कहर जारी है।पिथौरागढ़ फिर निशाने पर आया है। यहां सिमली गाव में दो बालिकाओं की गधेरे में बहने से मौत हो गई है। पूजा और अंजलि घास लेने गई थीं। दोनों डूबने लगी तो सूचना 108 को दी गई। 108 के पहुंचने तक दोनों की मौत हो गई। बता दे कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज पिथौरागढ़ के कई आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे और आज तक जूतों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेंगे।