Wednesday, August 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने कोरोना से जंग के लिए डोनेट...

ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने कोरोना से जंग के लिए डोनेट किए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स

एफएनएन, नई दिल्ली: कोरोनावायररस का कहर भारत में लगातार बढ़ रहा है, और बुधवार को लगातार सातवां दिन रहा, जब कोविड संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आए| ऐसे में बॉलीवुड के कई सितारे अपनी ओर से जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं| इसी कड़ी में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना  ने कोरोना से जंग के सिए 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान किए हैं| ट्विंकल खन्ना ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी फैन्स से साझा की है| ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्वीट में लिखा: “शानदार न्यूज| लंदन इलीट हेल्थ से दैविक फाउंडेशन के तहत डॉक्टर द्रशनिका पटेल और डॉक्टर गोविंद बानकानी ने 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने का फैसला किया है| साथ ही अक्षय और मैंने मिलकर 100 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का इंतजाम क‍िया है| इस प्रकार यह आंकड़ा 220 तक पहुंच गया है| लीड के लिए थैंक्यू.” ट्विंकल खन्ना ने इसके बाद एक और ट्वीट किया|

ट्विंकल खन्ना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा: “कृपया, मुझे वेरिफाइड, भरोसेमंद और पंजीकृत एनजीओ के बारे में जानकारी दें, जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटने में हमारी मदद कर सकें| ये सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उनके पास सीधे यूके से पहुंचाए जाएंगे|” ट्विंकल खन्ना के इन ट्वीट्स पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments