एफएनएन, देहरादून : अनलॉक-4 के खत्म होने से पहले उत्तराखंड के लोगों को एक खुशखबरी मिल सकती है। उत्तराखंड परिवहन निगम ने दूसरे राज्यों के लिए बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर ली है। रोडवेज बसों का संचालन दूसरे राज्यों के लिए नहीं हो रहा, इसे लेकर बार-बार विभिन्न व्यापार से जुड़े लोगों द्वारा संचालन की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है दूसरे राज्यों के लिए बस चलाने के लिए सरकार अब तैयार दिख रही है। जिन राज्यों के लिए उत्तराखंड की बसे सेवा देंगी उस लिस्ट में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर-प्रदेश, हिमाचल और राजस्थान शामिल है। कोरोना वायरस को देखते हुए फिलहाल यात्रियों की संख्या और अन्य नियमों को लागू किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इसी हफ्ते में आदेश भी जारी हो सकता है।
उत्तराखंड से जल्द दिल्ली-यूपी को दौड़ सकती हैं परिवहन निगम की बसें
RELATED ARTICLES