Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबिहार: वैशाली में दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने...

बिहार: वैशाली में दर्दनाक हादसा, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से नाबालिग समेत 9 कांवरियों की मौत

एफएनएन, वैशालीः बिहार के वैशाली में कांवर यात्रा के दौरान डीजे वाहन हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे 9 कांवरियों की मौत हो गयी है. आधे दर्जन से ज्यादा घायल हैं. घटना घटना वैशाली के हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. सुल्तानपुर गांव के रहने वाले एक दर्जन से ज्यादा युवक बोलबम जा रहे थे. डीजे ट्रॉली लेकर सारण के पहलेजा घाट जा रहे थे. गंगाजल लेकर सोनपुर बाबा हरिहरनाथ में जलाभिषेक की योजना थी. इसी दौरान हादसा हो गया.

8 लोगों की मौत की प्रशासनिक पुष्टि

 मृतकों में एक नाबालिक भी शामिल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक डीजे ट्रॉली में गाना बजाते हुए सभी कांवरिये उत्साह से सुल्तानपुर गांव से निकले थे. सड़क पर कुछ ही दूर आगे जाने के बाद डीजे ट्रॉली का ऊपरी हिस्सा सड़क किनारे के एक 11000 वोल्ट के बिजली तार में सट गया. 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गई. हालांकि प्रशासन ने अभी 8 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है, जबकि ग्रामीणों का दावा है कि 9-10 लोगों की मौत हो चुकी है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

“इंडस्ट्रियल थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में कांवरिया डीजे लेकर जा रहे थे. डीजे वाहन का लाउडस्पीकर काफी ऊंचा था. सड़क के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की तार जा रहा था. उसी में डीजे सट गया. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. कुछ अन्य घायल हैं , जिनका इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जाएगी.” – ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ

वैशाली में हादसे के बाद जुटी लोगों की भीड़

एक-दूसरे को बचाने में चली गयी जान

 स्थानीय सुजीत पासवान ने कहा कि 8 से 10 लड़के बोलबम के लिए निकले थे. जिस समय हादसा हुआ, उस समय ट्रॉली में 4 से 5 लड़के थे. इसी दौरान करंट लग गया. जैसे ही अन्य युवकों को पता चला, सभी बचाने के लिए चले गए. इससे वे सब भी करंट की चपेट में आ गए. 9-10 लोगों की मौत हो चुकी है. पहले आठ लोगों की वहीं मौत हुई थी, फिर दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.

इन लोगों की हुई मौत

 मृतकों की पहचान रवि कुमार पिता धर्मेंद्र पासवान, राजा कुमार पिता स्व लाला दास, नवीन कुमार पिता स्वर्गीय फुदेना पासवान, अमरेश कुमार पिता सनोज भगत, अशोक कुमार पिता मंटू पासवान, कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान, आशी कुमार पिता मिंटू पासवान और चंदन कुमार पिता चंदेश्वर पासवान के रूप में हुई है. घायल होने वालों में राजीव कुमार(17), पिता उमेश पासवान सहित तीन लोग हैं.

घटना के बाद अस्पताल में मौजूद परिजन

“बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है. 8 से 10 लड़का था. 4 से 5 लड़का को करंट लगा था. चार से पांच लड़का बचाने गया था. उसे भी करंट लग गया. सभी सुल्तानपुर से ट्रॉली लेकर बोलबम जा रहे थे. 8 युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गयी , जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.” – सुजीत पासवान, पंचायत समिति सदस्य, सुल्तानपुर

घटना के आधे घंटे बाद कटा लाइन

 स्थानीय मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के दौरान बिजली ऑफिस में फोन किया गया लेकिन किसी ने लाइन नहीं काटा. घटना के आधे घंटे के बाद लाइन काटा गया. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर समय से लाइन काटा जाता तो शायद उन लोगों की जान बच जाती.

यह भी पढ़ेंः- उत्तराखंड: ओलंपिक मेडलिस्ट सरबजोत से सीएम धामी ने की बात, शानदार उपलब्धि की दी बधाई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments