Wednesday, August 6, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीबरेली में दर्दनाक हादसा, बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आई स्कूटी, मां-बेटी...

बरेली में दर्दनाक हादसा, बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आई स्कूटी, मां-बेटी की मौत, बड़ी बेटी घायल

एफएनएन, बरेली : बरेली  के मिनी बाईपास पर बुधवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी की मौत हो गई। महिला की बड़ी बेटी घायल हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही महिला के परिवार में चीख-पुकार मच गई।

जानकारी के मुताबिक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के परतापुर चौधरी निवासी फिरदौस अख्तर पत्नी शम्सुलहक स्कूटी से अपनी दो बेटियां अक्शा फात्मा (15) और जन्नत फात्मा (3) के साथ जा रही थीं। इज्जतनगर क्षेत्र में मिनी बाईपास पर ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी ट्रॉली के नीचे आ गई, जिससे फिरदौस और उसकी छोटी बेटी की मौत हो गई। अक्शा फात्मा घायल हो गई।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया। ट्रैक्टर चालक विक्की सागर निवासी मठकमल को हिरासत में लिया है। उधर, हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक महिला के पति शम्सुलहक रेलवे में हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments