
एफएनएन, नानकमत्ता : चोरी का खुलासा करने वाले करने वाली पुलिस टीम का व्यापारियों ने सम्मानित किया। विगत दिवस नगर के गुरुद्वारा रोड पर स्थित गुलाटी सूट एंड साड़ी के शोरूम में अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर गल्ले में राखी 47000 की नगदी चुरा कर ले गए थे। दुकान स्वामी विकास गुलाटी ने पुलिस को तहरीर सौंपकर चोरी के खुलासे की मांग की थी। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाई चंद घंटो में चोरी का माल साहित गिरफ्तार कर दिया था।
खुलासे को लेकर नगर के व्यापारियों ने थाना परिसर में पहुंचकर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव कस्बा इंचार्ज लक्ष्मण दत्त जोशी, एसआई संजय कुमार, एसआई मंजू पवार सिपाही दिनेश तिवारी नवीन जोशी को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने शॉल उड़ोकर सम्मानित किया और पुलिस की सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने व्यापारियों को पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।

