एफएनएन, नानकमत्ता : श्री गुरूनानक देव पीजी कॉलेज नानकमत्ता साहिब के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत स्वयंसेवियों के द्वारा मतदाता जागरूकता व स्वच्छता अभियान नगर से गढ़ीपट्टी क्षेत्र में चलाया। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसके बाद डॉ. इंदु बाला ने छात्र छात्राओं को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने व नगर पंचायत नानकमत्ता द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” के धेय अंर्तगत “सिंगल यूज प्लास्टिक” के उन्मूलन के संदर्भ में बताया। इधर महाविद्यालय महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी, कवींद्र बोरा तथा तेज प्रकाश जोशी ने स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान के तहत प्लास्टिक उन्मूलन के बारे में बताया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। मतदाता जागरूकता को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा नानकमत्ता क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय के अमृतपाल कौर, डॉ. राजेश कुमार सिंह, गोपाल सिंह, शोभा बोरा, पंकज बोहरा, प्रिया कुमारी, ज्योति राणा, हरविंदर सिंह, वर्षा सक्सेना, सुरेश कुमार, पूनम राणा, दुर्गानाथ गोस्वामी, भूप सिंह समेत 60 स्वयंसेवी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।