रफ्तार पर बे्रक : मौसम ने पहाड़ों पर दुश्वारियां पैदा कर दी हैं। बारिश के बीच भूस्खलन और मार्गों पर मलबा आने से तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अल्मोडा जनपद की सीमा पर स्थित सुदूर रिचि बिल्लेख क्षेत्र में कालाखेत – दिखथरी मोटर मार्ग भारी बारिश से ध्वस्त हो गया है। इससे आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।