एफएनएन, जयपुर: राजस्थान में चल रही उठापठक का अंत हो गया। भाजपा को मुंह की खानी पडी है। अशोक गहलोत सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव जीतने से उत्साहित सीएम गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधा। कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसे विभागों का देश में दुरुपयोग हो रहा है। आज बीजेपी के लोग बगुला भगत बन रहे हैं। सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली है, मैं 69 साल का हो गया, 50 साल से राजनीति में हूं लेकिन आज आज लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूं।
उधर, भाजपा ने कांग्रेस पर अपने घर का झगड़ा दूसरों के माथे मढ़ने का आरोप लगाया है। विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने विधानसभा में कहा, घर के झगड़े को दूसरों के माथे मारने की कोशिश न करें। उधर, करीब एक महीने की बगावत के बाद सचिन पायलट वापस जयपुर लौटे, जहां सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और फोटो भी खिंचवाई, हालांकि इस दौरान दोनों के चेहरे के भाव पता नहीं चल सके। क्योंकि दोनों ने कोरोना के कारण मास्क पहना हुआ था।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें