एफएनएन, रुद्रपुर : शहर के बीचों-बीच मेन बाजार में मिगलानी टायर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के समय से पहुंच जाने के कारण आसपास की अन्य दुकानों को नुकसान से बचा लिया गया। खबर मिलने पर एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा , एसपी क्राइम व व्यापार मंडल के तमाम पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों का सहयोग किया। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने की कोशिशें जारी थी। दुकान स्वामी राजू मिगलानी का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से ही लगी है।