एफएनएन,रुद्रपुर : तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा महिला मोर्चा ने हर्ष जताते हुए भगत सिंह चौक पर मिष्ठान वितरित किया। भाजपा की जिला मंत्री श्वेता मिश्रा के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर मिष्ठान वितरित किया। श्वेता ने कहा कि पूर्व सीएम ने महिलाओं को जो सौगात अपनी योजना में दी थी, उसका लाभ अंतिम छोर तक बैठी महिलाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी मोर्चे की है ।तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर इन योजनाओं में वृद्धि होगी और महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ होंगी। सोशल मीडिया प्रभारी कुमायूं मंडल रश्मि रस्तोगी ने कहा कि तीरथ सिंह की ताजपोशी से महिलाओं में उल्लास है ।वह स्वच्छ छवि व ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं। 2022 का चुनाव नजदीक है और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत यह चुनाव भी भाजपा जीतेगी ।इस दौरान पार्षद रीना जग्गा, ममता राठौरस रमा देवी, सरिता चौधरी, अनीता श्रीवास्तव, दीपा राय, गीता भारद्वाज, सुमन तिवारी, मिथिलेश ,अंजलि नेगी, ओमवती ,राजेश जग्गा ,राकेश सिंह ,सुशील यादव ,कविता, राजेश गर्ग ,संजीव शर्मा ,मीना गंगवार ,सुलेखा वैद्य ,धर्मेंद्र आर्य आदि मौजूद थे।