एफएनएन, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने हनुमान जयंती के उपलक्ष में विभिन्न जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया इस मौके पर विधायक निधि से निर्मित कराए गए लगभग 15 लाख की लागत के 2 विकास कार्यों लोकार्पण किया जिसके तहत वार्ड नंबर 16 हनुमान मंदिर में सार्वजनिक हाल लागत 4.95 लाख तथा वार्ड नंबर 6 पुरानी गल्ला मंडी रामलीला भवन में सौंदर्यकरण कार्य लागत 10 लाख रुपए का उद्घाटन फीता काटकर किया |
हनुमान मंदिर निकट दीनदयाल चौक पर विधायक तिलक राज बेहड़ व गुलशन सिन्धी द्वारा हनुमान जयंती धूम धाम से मनाई गयी | विधि-विधान से पूजा अर्चना व भजन गान किये गये, तथा समस्त क्षेत्र वासियों की कुशलता व उत्तम स्वास्थ्य और क्षेत्र की उन्नति की प्रार्थना की गयी और मंदिर के समीप पंडाल लगाकर क्षेत्रवासियों को प्रसाद वितरण किया गया | इस मौके पर विधायक बेहड़ ने कहा कि प्रभु राम और हनुमान जी कृपा सभी पर बने रहे सभी धार्मिक व सामाजिक दायित्वों का भलीभांति निर्वहन कर सके धार्मिक आयोजनों से समाज में एक सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है |
इससे पूर्व पुरानी गल्ला मंडी किच्छा में नवयुवक कला केंद्र के सदस्यों द्वारा विधायक तिलक राज बेहड़ का भव्य स्वागत किया गया पंडित नगद शर्मा ने विधान से पूजा अर्चना के बाद विकास कार्य का उद्घाटन कराया नवयुवक कल केंद्र की तरफ से जितेंद्र अग्रवाल डब्बूओम प्रकाश अग्रवाल,ग्यारसी लाल अग्रवाल,दिनेश भाटिया, लक्ष्मी नारायण,दुलीचंद चांगल,अनुज सक्सेना,हरीश सक्सेना, विकास दावडा,प्रवीण सेन,कुंज बिहारी,कृष्णा,राजेश,चंचल,अमित कालरा,मनोज शिवकुमार मित्तल,राजीव अग्रवाल,बंटी मित्तल, मनीष सिडाना, बिट्टू आदि ने विधायक बेहड़ को भगवान राम जी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किया उपस्थित सभी भक्तजनों को को भगवान राम के पटके पहनाकर सम्म्मानित किया और विकास कार्य पूर्ण किये जाने हेतु विधायक बेहड़ का आभार जताया |
इन सभी मौको पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,निववर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,गुलशन सिंधी,साधुराम पंडित जी,अरुण शुक्ला, ओमप्रकाश दुआ,राजेश प्रताप सिंह,तिरपत पाल सिंह, अरुण तनेजा, सुनीता कश्यप, राम बाबू सिंह,,सुनील ठाकुर,जगरूप गोल्डी,दुर्गेश गुप्ता,संतोष ठाकुर,शिब्बू सक्सेना,मंगली प्रसाद,अक्षय बावा,अशोक सिडाना,कलावती,नितिन शर्मा,नंदलाल,जमील अहमद,धर्मेन्द्र सिन्धी, देवकीनंदन, आदि लोग उपस्थित रहे.