तीन दिन से गांव के पास ही ईख में जमाए है डेरा, वन विभाग ने घर पर लगाया जाल
एफएनएन ब्यूरो, पीलीभीत। कलीनगर थाना क्षेत्र के चांदूपुर गांव के बाहरी हिस्से में घर के बाहर बंधी गाय पर हमला कर बाघ ने उसे मार डाला। घटना शनिवार रात की है। बाघ अभी भी गांव के पास ही गन्ने के खेत में डेरा जमाये हुए है। वन विभाग की टीम ने घर पर जाल लगाने के साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी है।
कलीनगर थाना क्षेत्र के चांदूपुर गांव में शनिवार रात एक बाघ जंगल से निकला और दलजीत सिंह के घर के बाहर बंधी उनकी गाय पर हमला कर उसे मार डाला। आहट पर जागे परिजनों ने शोर-शराबा किया तो बाघ पास के ही गन्ने के खेत में घुस गया। बाघ के हमले से परिजनों में दहशत फैल गई। गांव वाले भी कई ट्रैक्टरों को लेकर मौके पर आ डटे।
सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। बाघ की मौजूदगी दिखने के बाद टीम ने जाल मंगवाया और खतरे को देखते हुए घर के दोनों हिस्सों में जाल बांध दिया। रविवार को भी बाघ की गन्ने के खेत में मौजूदगी देखी गई, जिससे गांव और आसपास इलाके में जबर्दस्त दशहत है। टीम बाघ की गतिविधियों पर लगातार नज़र रख रही है। वन दरोगा अजमेर सिंह ने बताया कि बाघ की लगातार निगरानी की जा रही है। दिन के अलावा रात को भी टीम बाघ की गतिविधियों को वाच किया जा रहा है।