Thursday, March 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडचंपावत में तीन इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर का तबादला, सिटी कोतवाल...

चंपावत में तीन इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर का तबादला, सिटी कोतवाल भी बदले गए, ये है पूरी लिस्ट

एफएनएन, चम्पावत: पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. तीन निरीक्षकों समेत 18 दरोगाओं को इधर से उधर किया है. इनमें तीन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों समेत कई चौकी इंचार्जों के तबादले किए गए हैं. चंपावत के कोतवाल योगेश उपाध्याय को टनकपुर का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है.

प्रभारी निरीक्षक रीठा साहिब प्रताप सिंह नेगी को चंपावत का नया कोतवाल बनाया गया है. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंचेश्वर इंद्रजीत को प्रभारी एएचटीयू प्रभारी बनबसा बनाया गया है. थानाध्यक्ष पाटी सुरेंद्र सिंह कोरंगा को वरिष्ठ उप निरीक्षक टनकपुर बनाया गया है. वहीं टनकपुर कोतवाली के उप निरीक्षक बीएस बिष्ट को वरिष्ठ उप निरीक्षक चंपावत बनाया गया है. पाटी थाने की महिला उप निरीक्षक राधिका भंडारी को बाजार चौकी चंपावत का प्रभारी बनाया गया है.
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM
एसआई कमलेश भट्ट को पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष रीठा साहिब के पद पर भेजा गया है. कैलाश जोशी को कोतवाली पंचेश्वर से प्रभारी साइबर सेल टनकपुर, राकेश कठायत को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ तबादला किया गया है.

हरीश प्रसाद को चौकी प्रभारी ठुलीगाड़ से चौकी प्रभारी बाराकोट बनाया गया है. देवनाथ गोस्वामी को थानाध्यक्ष अस्थाई थाना भैरव मंदिर से थानाध्यक्ष पाटी की जिम्मेदारी दी गई है. उप निरीक्षक हेमंत कठैत को थानाध्यक्ष अस्थाई थाना भैरव मंदिर से प्रभारी कोतवाली पंचेश्वर बनाया गया है. अरविंद कुमार को चौकी बाराकोट से थाना टनकपुर भेजा गया है.

प्रदीप मिश्रा को कोतवाली चंपावत से थाना टनकपुर और कुंदन बोरा को प्रभारी समन सेल से थाना लोहाघाट ट्रांसफर किया गया है. हरीश पुरी पुलिस लाइन से प्रभारी समन सेल, हिमानी गहतोड़ी को एएचटीयू बनबसा से थाना टनकपुर व पिंकी धामी को साइबर सेल टनकपुर से कोतवाली पंचेश्वर भेजा गया है. एसपी ने सभी को अपने स्थानांतरण स्थल पर तुरंत तैनाती करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें:- नैनीताल हाईकोर्ट ने बीडी पांडे अस्पताल में सुविधाओं के प्लान पर मांगा जवाब, पर्यावरण संरक्षण वाली याचिका पर सरकार देगी उत्तर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments