Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनकली सीमेंट फैक्ट्री के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

नकली सीमेंट फैक्ट्री के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

  • राइस मिल मालिक से भी की जा रही है पूछताछ

एफएनएन, रुद्रपुर : गदरपुर में नकली सीमेंट फैक्ट्री पकड़े जाने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी लंबे समय से बारहकोट पर बंद पड़ी राइस मिल में काला कारोबार कर रहे थे। इस मामले में हिरासत में लिए गए राइस मिल मालिक विशाल बत्रा से पुलिस पूछताछ कर रही है। बड़ा सवाल यह है कि इस अवैध धंधे की जानकारी राइस मिल मालिक को क्यों नहीं थी ? आपको बता दें कि गदरपुर में बाराकोट रोड पर विशाल बत्रा की राइस मिल लंबे समय से बंद चल रही है,जिसका एक हिस्सा उन्होंने बाजपुर के रहने वाले भूरा को किराए पर दिया था। वह अपने साथियों के साथ यहां अल्ट्राटेक और एसीसी की बोरियों में नकली सीमेंट भरकर बड़ा कारोबार कर रहा था। बताते हैं कि इस सीमेंट की सप्लाई पूरे जिले में होती थी। लोग सस्ते के झांसे में आकर सीमेंट खरीद लेते थे। इस बीच उधम सिंह नगर की एसओजी को जानकारी हुई तो गुरुवार को यहां छापा मारा गया और नारायणपुर धोरिया निवासी राजेंद्र पाल व स्वार रामपुर निवासी इस्लाम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। एसओजी ने यहां से बड़ी मात्रा में सीमेंट की खाली और भरी बोरियां बरामद की। पता लगा ये लोग राजस्थान से राख मंगवाकर सीमेंट का निर्माण कर रहे थे। उनके पास तमाम बिल भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने इस कार्यवाही के बाद मुख्य आरोपी भूरा को भी गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही राइस मिल मालिक विशाल बत्रा को भी हिरासत में ले लिया गया, रात भर उनसे पूछताछ चली और शुक्रवार दोपहर तक वह पुलिस हिरासत में ही थे। बड़ा सवाल यह है कि आखिर उन्हें पूरे मामले की जानकारी क्यों नहीं थी? हालांकि पुलिस उन्हें सरकारी गवाह बनाने की फिराक में है। पुलिस का कहना है कि एसएसपी जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments