एफएनएन, रुद्रपुर : देहरादून में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद लॉकडाउन लगने को लेकर सक्रिय हुई ऊधमसिंह नगर पुलिस ने भी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को कार्रवाई की चेतावनी दे दी है। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने कहा कि बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का पुलिस चालान करेगी।
इसके साथ ही भीड़भाड़ वाली जगह पर भी पुलिस की नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि ऐसे स्थानों पर पुलिस सख्ती करेगी और नियमों का पालन कराएगी। एसएसपी ने कहा कि कोरोना नियमों का पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी है और पुलिस इससे पीछे नहीं हटेगी।





