Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीदिल्ली से नोएडा जाने वालों की होगी कोरोना जांच

दिल्ली से नोएडा जाने वालों की होगी कोरोना जांच

  • कोरोना प्रसार को नियंत्रित करने के लिए रैंडम सैंपलिंग माइक्रो कंटेनमेंट का होगा उपयोग

एफएनएन, नोएडा : जिले में कोरोना प्रसार पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मंगलवार को ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अधिकारियों के साथ कोरोना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग (किसी को भी रोककर नमूना लेना) का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टीम बनाकर डीएनडी व चिल्ला बॉर्र्डर की ओर से आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग कर एंटीजन जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में पुलिस का सहयोग प्राप्त करने के लिए भी निर्देश दिया गया है। दरअसल, भले ही लोगों को लॉकडाउन के बाद अनलॉक में रियायतें मिल गईं हों, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। दिल्ली में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली से सटे इलाकों और कंटेनमेंट जोन में सतर्कता बढ़ा दी है। प्रदूषण और सर्दी के कारण कोरोना संदिग्धों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने कोरोना की जांच पर खास ध्यान देना शुरू कर दिया है। कोरोना रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। आम लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments