Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीYouTube पर इस ट्रक ड्राइवर की दीवानगी, 1.86 मिलियन है सब्सक्राइबर; वीडियो...

YouTube पर इस ट्रक ड्राइवर की दीवानगी, 1.86 मिलियन है सब्सक्राइबर; वीडियो से कमाते हैं 4 से 5 लाख

 

एफएनएन, नई दिल्ली: राजेश रवानी YouTube: क्या आपको कभी नौकरी करते हुए या घर बैठे ऐसा ख्याल आया कि चलो यूट्यूब चैनल खोलते है और अपनी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने पेश करते है। कहते है मेहनत और लगन से सबकुछ मुमकिन है। ऐसा ही झारखंड के ट्रंक ड्राइवर राजेश रवानी ने किया।

चैनल पर लगभग 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर

आज वह सबसे मशहूर ट्रक ड्राइवर है जो भारत की सड़कों पर लगातार घूमते हुए खाना बनाते है और उसकी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल आर राजेश व्लॉग्स में अपलोड करते है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि उनके चैनल पर लगभग 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर है।

यूट्यूब की कमाई से बनाएंगे अपना पहला घर

राजेश ने अपने यूट्यूब से इतनी कमाई कर ली है वो अब अपना नया घर बनाने में जुट गए है। जी हां, राजेश जंतर, झारखंड के रहने वाले है। हाल ही में उन्होंने अपनी कमाई का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह इस कमाई से अपना पहला घर बनाने जा रहे है। यहीं नहीं वह एक बार गंभीर सड़क दुर्घटना के भी शिकार हुए थे, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। राजेश ने कहा कि उनके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारी है और उन्हें अपना पहला घर भी बनाना है।

कितनी होती है कमाई?

राजेश रवानी ने खुलासा किया कि वह ट्रक ड्राइवर के रूप में प्रति माह 25,000 से 30,000 हजार के बीच कमाते हैं। हालांकि, YouTube से उनकी आय दर्शकों की संख्या के आधार पर घटती-बढ़ती रहती है। वह आमतौर पर 4-5 लाख कमाते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments