Sunday, July 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड के मालदेवता में सैलानियों का लगा जमावड़ा, शीतल जलधारा में ठंडा-ठंडा,...

उत्तराखंड के मालदेवता में सैलानियों का लगा जमावड़ा, शीतल जलधारा में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हो रहे पर्यटक

एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड समेत देश के तमाम राज्यों में गर्मी की तपिश लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ऐसे में लोग पहाड़ों का रूख कर रहे हैं. इसी क्रम में टूरिस्ट जगह के रूप में शुमार मालदेवता सैलानियों से गुलजार है. पर्यटक मालदेवता में बह रही शीतल जलधारा का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. हर साल हजारों की संख्या में सैलानियों यहां घूमने पहुंचते हैं.

मालदेवता में बह रही शीतल जल धारा में नहा रहा सैलानी

बता दें कि मालदेवता राजधानी देहरादून से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गर्मी के सीजन में पर्यटक, दूर-दराज से आकर, मालदेवता में बह रही शीतल जलधारा में नहाकर गर्मी से राहत पाते हैं. साल 2022 में मालदेवता के ऊपर पहाड़ी पर बादल फटने की घटना हुई थी, जिसके चलते मालदेवता क्षेत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा था. दो साल बीत जाने के बावजूद अभी तक मालदेवता का वो क्षेत्र अभी तक व्यवस्थित नहीं हो पाया है. क्षतिग्रस्त क्षेत्र में पहले पर्यटक आते थे, लेकिन अब सैलानियों की संख्या कम हो गई है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

तरोताजा रखने के लिए मालदेवता पहुंच रहे सैलानी

पर्यटकों ने बताया कि भीषण गर्मी हो रही है, जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वो अपने आपको ठंडा रखने और परिवार के साथ इस समय बिताने के लिए मालदेवता आए हैं. उन्होंने कहा कि यहां वो खूब एंजॉय कर रहे हैं.

भीषण गर्मी से देश बेहाल

बता दें कि इन दिनों पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है. देश के विभिन्न हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जिससे लोगों को भारी मुश्किल हो रही है. धूप की वजह से लोगों अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में लोग ठंडी वाला जगह और पानी वाली जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं, ताकि वो अपने आप को तरो-ताजा कर सकें.

ये भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग में आर्गेनिक खेती करके किसान गंभीर सिंह चौधरी मालामाल, हर साल कर रहे लाखों में कमाई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments