- एक कांग्रेस विधायक खाली कर सकते हैं सीट
एफएनएन, रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट खाली करने को भले ही भाजपा के कई विधायकों का प्रपोजल हो, लेकिन खबर है कि धामी ऊधमसिंह नगर की ही किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। एक कांग्रेस विधायक को इसके लिए मनाने की कोशिशें चल रही हैं। आपको बता दें कि ऊधमसिंह नगर जिले की 9 सीटों में 5 पर कांग्रेस ने अपना परचम लहराया है। इस जिले की खटीमा विधानसभा से दो बार विधायक रहे खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ने यह सीट उनसे झटक ली।
कापड़ी 2017 के विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी से करीब 2200 वोट से पराजित हुए थे। ऐसे में जबकि धामी के हारने के बाद भी भाजपा हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए मुख्यमंत्री पद से नवाजा, तो धामी के लिए भी चुनाव जीतना भर चुनौती नहीं बल्कि कांग्रेस से सीट खाली कराकर चुनाव जीतना पार्टी के सामने खुद को साबित करने जैसा है। सूत्रों की मानें तो एक कांग्रेस विधायक को इसके लिए तैयार किया जा रहा है, हालांकि अभी उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया है।
धामी और इन विधायक के संबंध मधुर हैं। धामी इन विधायक का खासा सम्मान भी करते हैं। ऐसे में जबकि कांग्रेस में सिर फुटव्वल चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस की नैया डूबती नजर आ रही है, तो हो सकता है कि यह विधायक कुछ शर्तों के साथ हामी भर दें। हालांकि इन विधायक से चुनाव हारे एक नेता जी काफी चिंतित हैं। उन्होंने ऊपर बैठे अपने आकाओं से यह संदेश मुख्यमंत्री तक भिजवाने की कोशिश भी की है कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र को न चुनकर अन्य किसी क्षेत्र से चुनाव लड़े।
यह नेता जी हारने के बाद आजकल मुख्यमंत्री की परिक्रमा करते हुए देखे जा सकते हैं। निश्चित तौर पर अगर मुख्यमंत्री उनके क्षेत्र से चुनाव लड़े तो इन नेताजी का पैदल होना तय है। वैसे इन नेताजी से न तो संघ खुश है और न ही संगठन। वजह, इनका अहंकार और घमंड ही है। हाल ही के एक प्रकरण में यह नेता जी खासा सुर्खियों में भी रहे और इस प्रकरण ने उनकी अलोकप्रियता को और नीचे लाने का काम किया है। खैर, यह राजनीति है जिसमें कुछ भी संभव है। मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे यह तो वक्त ही बताएगा।