Monday, July 1, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडजमीन पर सो रहा था पूरा परिवार, तभी जहरीले सांप ने भाई-बहन...

जमीन पर सो रहा था पूरा परिवार, तभी जहरीले सांप ने भाई-बहन को डंस लिया, हॉस्पिटल में दोनों की मौत

रामनगर/हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान सांप के काटने से मासूम भाई बहन की मौत हुई है. मासूम भाई बहन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना रामनगर क्षेत्र की है, पार्वती कुंज पीरूमदारा में सांप ने एक ही परिवार के दो बच्चों को डंस लिया. उसके बाद हालत गंभीर होने पर परिवार वाले दोनों को हल्द्वानी की सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए, दोनों बच्चों की मौत हो गई. मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बताया जा रहा है कि मूलरूप से पन्ना (मध्य प्रदेश) का राहुल परिवार के साथ मजदूरी करता है. राहुल ने बताया कि बुधवार को वो और उसकी पत्नी व तीन बच्चे कमरे में सो रहे थे रात करीब 12 बजे बेटा देव (6) और बेटी नित्या (4) रोने लगे. जब देखा तो वहां पर सांप बैठा था, सांप ने दोनों बच्चों के हाथ पर काट रखा था. परिजन सांप को डिब्बे में डालकर और दोनों बच्चों को लेकर रामनगर सीएचसी पहुंचे. बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चों की मौत हो गई है. चार वर्षीय बच्ची नित्या की मौत बीते दिन हुई, जबकि देव की मौत शुक्रवार सुबह हुई है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

दोनों बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम में मचा हुआ है. पिता राहुल का कहना है कि तीन बच्चों में दो की मौत हो गई, जबकि एक बड़ा बेटा अभी उनके साथ है. राहुल ने बताया कि घर में बैड है, लेकिन बैड छोटा होने के चलते उसको खोल कर रख दिया था और पूरा परिवार गर्मी के चलते जमीन पर सो रहा था. बताया जा रहा है कि सांप करैत था, जो काफी जहरीला होता है.

सैकड़ों लोगों को सर्पदंश से बचाने वाले चंद्रसेन कश्यप कहते हैं कि बरसात के समय में सांपों का निकलना तेजी से चालू हो जाता है. उन्होंने कहा कि रामनगर क्षेत्र जंगल और नदियों से जुड़ा हुआ है और आए दिन सांपों का निकलना शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने बरसात में सांप दिखाई देने पर लोगों को वन विभाग के अधिकारियों को बताने को कहा. साथ ही लोगों को बरसात में जमीन पर ना होने की अपील की.

पढ़ें- पौड़ी में डंपर ने बाइक सवार युवती को कुचला, मौत के बाद लोगों में फूटा गुस्सा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments