– बरेली में गली आर्य समाज मार्केट तीन अगस्त तक बंद
– सोमवार को दुकानें खुलीं पर लोगों में दहशत बरकरार
एफएनएन बरेली : कोरोना संक्रमण की गहरी जद में आए बरेली शहर में दहशत का आलम यह है कि व्यापारी खुद व खुद अपने प्रतिष्ठान बंद करने लगे हैं। लगातार मिल रहे मरीजों और मौत पर अब गली आर्य समाज मर्चेंट एसोसिएशन से जुडे व्यापारियों ने सभी साड़ी व लेडीज सूट की दुकानें सोमवार 27 जुलाई से तीन अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया है। व्यापारियों का कहना है कि करोना महामारी को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से दुकानें बंद की गई हैं। संरक्षक तरुण साहनी, अध्यक्ष पवन अरोड़ा व महामंत्री आफताब नूरी के निर्णय का सभी व्यापारियों ने समर्थन किया है। सोशल मीडिया पर भी इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। इधर, शनिवार और रविवार दो दिन के लाॅकडाउन के बाद बाजार खुला भी लेकिन दहशत बरकरार रही। बता दें कि बरेली में रविवार को भी 123 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले थे। इसके साथ ही एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
सील है राजेंद्र नगर
एक के बाद एक केस मिलने के बाद राजेंद्र नगर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। यहां सिर्फ एक ही जगह खुली छोड़ी गई है जहां से लोग आ जा सकते हैं, वहां भी पुलिस का पहरा है। पुलिस पूछताछ के बाद भी आवश्यक कार्य होने पर आगे जाने दे रही है। बिना कार्य निकलने वालों का चालान कर उन्हें वापस लौटाया जा रहा है। सुभाषनगर में भी पुलिस का सख्त पहरा है।