Saturday, December 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeIndia Newsतेज रफ्तार डंपर सड़क पर काल बनकर दौड़ा , जो भी सामने...

तेज रफ्तार डंपर सड़क पर काल बनकर दौड़ा , जो भी सामने आया रौंदता चला गया, हादसे में 13 लोगों की मौत

एफएनएन, जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को सन्नाटे में डुबो दिया. लोहामंडी रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित हो गया और सड़क पर काल बनकर दौड़ पड़ा. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि इस हादसे में अब 13 लोगों की मौत हो चुकी है. दोपहर करीब 1 बजे वीकेआई क्षेत्र के लोहामंडी इलाके में यह दर्दनाक हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक ने तेज गति से वाहन दौड़ाया और करीब 10 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें कारें, बाइक और अन्य दोपहिया वाहन शामिल हैं. डंपर ने एक के बाद एक वाहनों को रौंदा और अंत में 14 नंबर पुलिया के पास एक वाहन से टकराने के बाद रेलिंग से जाकर रुका.

सीसीटीवी फुटेज आई सामने: इस दुर्घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें डंपर वाहनों को अपनी चपेट में लेते हुए दिखाई दे रहा है. प्रत्यक्षदर्शी राजेश ने बताया, “सड़क पर सामान्य ट्रैफिक चल रहा था, तभी डंपर ने रॉन्ग साइड से कट मारा और सब कुछ तबाह कर दिया. चीख-पुकार मच गई.” कुछ गवाहों ने चालक पर नशे का आरोप लगाया है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

सीएम ने दिए निर्देश: हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को साइड में हटाकर यातायात बहाल कर दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर संज्ञान लेते हुए घायलों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया, जिसमें चालक की तत्काल गिरफ्तारी और सड़क सुरक्षा पर सख्ती की मांग की गई. पुलिस ने मृतकों की पहचान और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments