Thursday, August 7, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडपुलभट्टा में बदमाशों के हौंसले बुलंदी पर, बाइक कार से टकराई तो...

पुलभट्टा में बदमाशों के हौंसले बुलंदी पर, बाइक कार से टकराई तो कार सवार दबंगों ने कर दीं सारी हदें पार

एफएनएन, किच्छा:  पुलभट्टा में बाइक का कार से टकराना कार सवार दबंगों का नागवार गुजरा। उन्होंंने एनएच-74 पर फ्लाई ओवर के निकट न केवल बाइक सवार को सरेराह पीट उसे घायल कर अधमरा कर दिया, अपितु कार सवार बाइक भी छीन कर अपने साथ ले गए। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

पुलभट्टा में बदमाशों के हौंसले बुलंदी पर है। ग्राम भंगा मोहम्मद गंज अमरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी विनोद कुमार पुत्र बालक राम गुरुवार शाम अपनी बाइक नंकर यूपी 26 एडी 4672 पर अपनी बहन के घर ग्राम दोपहरिया थाना किच्छा से मिलने जा रहा था। शाम चार बजे के करीब जब वह पुलभट्टा फ्लाई ओवर के पास कट पर पर पहुंचा तो उसकी बाइक कार नंबर यूपी 27 बीडी 2238 टकरा गई। जिस पर कार सवार दबंग विनोद कुमार पर हमलावर हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments