शेर सिंह, सितारगंज : एक पाँच साल के बच्चे को तेदुआ उठा कर ले गया। घर वालों व गॉव वालों के ढूंढने पर बच्चा नदी के पार गन्ने के खेत में घायल मिला। बच्चे के गले पर तेंदुए के दांतों के निशान मिले हैं । गंभीर घायल होने पर बच्चे की मौत हो गई। घटना नानकमत्ता के विडोरा मझोला की है। पुलिस ने बताया बच्चे की मोत हो गयी है। बच्चे के पिता का नाम राजू बताया जाता है।