एफएनएन, नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने एक वकील को अदालत की अवमानना के तहत छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। हाईकोर्ट ने वकील को एक दुष्कर्म पीड़िता की ओर से एक आपराधिक अपील में उच्च न्यायालय और जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों के खिलाफ निंदनीय आरोप लगाने का दोषी पाया।
हालांकि वकील को अवमानना मामले में माफी मांगने को कहा गया था, लेकिन वकील अपने आरोपों पर बना हुआ था। वकील ने दावा किया कि जज आरोपी शख्स को लेकर पक्षपात कर रहे हैं। इसके बाद अदालत ने पाया कि वह अपने बयान पर कायम है, तब उसे अवमानना का दोषी ठहराया गया। पीठ ने तिहाड़ जेल ले जाने से पहले वकील के अनुरोधों को पूरा करने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें…नेपाल सीमा से हो रही अवैध गतिविधियां,अब बढ़ी चौकसी; खुफिया तंत्र हो रहा मजबूत
वकील ने आपराधिक अपील में निचली अदालत और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाए थे। इसके बाद उसपर अवमानना की कार्रवाई शुरू की गई थी। एकल न्यायाधीश ने वकील को नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि वकील ने जानबूझकर अदालत की गरिमा और सम्मान को कम करने की कोशिश की है।