

एफएनएन, पिथौरागढ़: उत्तराखंड पहाड़ों पर लापरवाह बनकर सेल्फी लेना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। अक्सर बड़ी घटनाओं के तौर पर इसका जिक्र होता रहता है। उत्तराखंड आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग कई बार लापरवाही से पहाड़ों और उफनती लहरों के बीच सेल्फी लेते दिखाई देते हैं। जिसका नतीजा ये हुआ है कि उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से सामने आया है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुपकोट बैंड के डाकुड़ा मशान मंदिर के पास फोटो खींचते समय आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात महिला फार्मासिस्ट की खाई में गिरने से मौत हो गई।
एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने मृतका का शव खाई से बाहर निकाला। शव को फिलहाल जिला अस्पताल में रखा गया है। घटना के बाद से महिला का पति बेहोशी की हालत में है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।इस हादसे से पति सदमे में है।