
एफएनएन, छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर में डिसलरी से आ रही गंदी बदबू मामले ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस ने अब डिसलरी के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी में है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद वीरेंद्र खटीक के दौरे के दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष कुलदीप यादव ने काफिले को रोकर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाहा। इसके लिए वे कार्यकर्ताओं के साथ गाड़ी के पीछे भी भागे लेकिन मंत्री साहब ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बाद कांग्रेस नेता तेजी से भागे और गाड़ी के आगे हाथ जोड़कर खड़े हो गए, तब कहीं जाकर मंत्री जी ने ज्ञापन पकड़ा। हालांकि फिर भी गाड़ी रूकी नहीं बल्कि धीमी गति से चलते चलते ही मंत्री ने कांग्रेसियों की बात सुनी।
मीडिया से चर्चा करते हुए कुलदीप यादव ने डिसलरी से हो रही प्रदूषण की समस्या पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस बदबू से क्षेत्रीय लोगों का जीना दूभर हो गया है और स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी जनसुनवाई में बीजेपी, कांग्रेस और आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन ने डिसलरी का निरीक्षण भी किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
ये है पूरा मामला
छतरपुर जिले के नौगांव में शहर से 2–3 किलोमीटर दूर स्थित डिसलरी ने पूरे नगर को जकड़ लिया है। लोगों का सांस लेना तक कठिन हो गया है। लोगं की मानें तो जब बारिश आई तो शराब बनाने वाले टैंकों का सारा जहर नदियों में छोड़ दिया गया। यह पानी अब पूरे इलाके को धीरे-धीरे मार रहा है। डिसलरी की बदबू इतनी तेज है कि जी मिचलाने लगता है। इतना ही नहीं डिसलरी में बची भूसी को खेतों में फैलाकर सुखाया जा रहा है। इस सड़ी भूसी हवा में जहरीली दुर्गंध बनकर फैल रही है।

