- आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम-
- विधायक ने कहा, घायलों के इलाज और नुकसान की भरपाई को शासन में पैरवी करेंगे
एफएनएन, रुद्रपुर : थाना ट्रांजिट कैंप की कृष्णा कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी और चीखपुकार मच गई जब एक दो मंजिला मकान में खाना बनाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया और यह दो मंजिला मकान धराशायी होने के साथ उसका मलबा पीछे स्थित दो मकान पर जा गिरा। इस घटना में जहां दो लोग गंभीर रुप से झुलस गए। वही महिला सहित चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार प्रारंभ हुआ। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना मिलने ही पुलिस एवं जि ला प्रशासन सहित राहत टीमे घटनास्थल की ओर पड़ी। तो वहीं विधायक शिव अरोरा ने घायलों को हाल चाल जाना।
घनी आबादी वाले ट्रांजिटकैंप की राजा कॉलोनी निवासी प्रेमनारायण कश्यप के दोमंजिला मकान में उनकी लड़की नीतू कश्यप गैस सिलेडर पर खाना बना रही थी कि अचानक तेज धमाके साथ गैस सिलेंडर फट गया और मकान धराशायी होने के साथ ही पीछे की ओर गिर गया। दोमंजिला मकान का मलवा पीछे रह रहे अमृत गुआ और मदनलाल के मकान पर जा गिरा। सिलेडर फटने से जहां पप्पू यादव व नीतू कश्यप बुरी तरह से झुलस गई तो वही मकान गिरने से छह वर्षीय दीपिका,उसका आठ साल का भाई दीपांकर व उ सकी मां कल्पना मलबे में दबकर गंभीर रुप से घायल हो गई। इसके अलावा सोलह साल विनीता भी घायल हो गई। जैसे ही धमाका हुआ चारो ओर चीख पुकार व अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैँप प्रभारी सुंदरम शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल की ओर दौड़ पडे़ और मलबे में दबे बच्चों व घायल लोगों को निजी गाडियों से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया। जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं विधायक शिव अरोरा ने घायलों का हालचाल जाना तो प्रशासन की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
आसपास के मकानों को खाली कराया
रुद्रपुर : सिलेडर से हादसे के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन संतर्क हो गया। बताया जा रहा है कि दोमंजिला मकान में सिलेडर फटने से धमाका इतनी तेज था कि कुछ देर तक लोग यह नहीं समझ पाए कि यह धमाका गैस सिलेडर फटने के होगा। धमाके की वजह से जहां मलबे के नीचे आकर दो मकान ध्वस्त हो गए। वहीं कई मकानों में दरारे आ गईं। ऐसे में ऐहतियातन के तौर पर पुलिस एवं जिला प्रशासन ने घटनास्थन के बेहद नजदीक बने मकानों के परिवारों को दूसरे स्थान पर भेजने का फरमान जारी कर दिया है।
चप्पल में दौडे आए पीएमएस डॉ सिन्हा
रुद्रपुर : कृष्णा कॉलोनी में जैसे ही गैस सिलेडर का धमाका हुआ और आग की लपटो में पप्पू यादव व नीतू कश्यप झुलसी। वहीं दो मकान गिरने से मलबे में दबकर दीपिका, दीपांकर उसकी मां और मदनाल की बेटी विनीता घायल हुई। वैसे ही घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जिसकी खबर मिलते ही जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ राजेश सिन्हा फौरन ही चप्पल में ही आपातकालीन कक्ष की ओर दौड पडे और सभी चिकित्सकों को कॉल कर एकत्र किया और घायलों के उपचार की मॉनीटिरिग करने लगे।
घटनास्थल को किया सील, पीएसी तैनात
रुद्रपुर : कृष्णा कॉलोनी में सिलेडर फटने से हुए मकान धराशायी औ र छह लोगों के घायल होने के बाद प्रशासन ने घटनास्थल को पटटी लगाकर सील बंद कर दिया। साथ ही पीएसी के एक प्लाटून लगाक र घटनास्थल को सुरक्षित कर दिया। साथ ही हिदायत दी कि घटना स्थल के पास कोई नहीं आए। पुलिस का कहना है कि धमाके से तीन नहीं बल्कि चार से पांच मकान जर्जर हालत में हो गए है। ऐसे में उन मकानों में रहने वाले लोग हादसे का शिकार नहीं हो। इसके लिए ज र्जर मकानों के लोगों को हटा कर पीएसी तैनात कर दी गई है।
सीएम से वार्ता कर घायलों को दिलाया जाएंगा मुआवजा : अरोरा
रुद्रपुर : जिला अस्पताल पहुंचकर विधायक शिव अरोरा ने घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सबसे पहले प्राथमिकता है कि घायलों का बेहतर उपचार हो जाए। इसके बाद घटना स्थल को सुरक्षित कर अन्य लोगों की सुरक्षा बेहद जरुरी है। कहा कि शुक्रवार की सुबह प्रशासनिक टीम को भेज कर क्षति का आंक लन और घायलों को मुआवजे के लिए सीएम से वार्ता की जांएगी औ र जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दिलाई जाएंगी।