Friday, May 9, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीदरगाह आला हजरत खानदान की बहू ने मौलाना तौकीर रजा पर लगाए...

दरगाह आला हजरत खानदान की बहू ने मौलाना तौकीर रजा पर लगाए गंभीर आरोप

मुकेश तिवारी, बरेली : बरेली, दरगाह आलाहज़रत खानदान की बहू ने अपने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस समर्थन पर उठाए सवाल कहा लड़की हूँ लड़ सकती हूँ में प्रियंका बाड्रा को बहन मानते हुए वह भीसमर्थन कर रहे अपने ही घर की बहू का कभी न्याय के लिए सहयोग नही दिया , मौलाना की यह सब ढकोसले बाजी है, उन्होंने कभी महिलाओं का सम्मान नही किया, तीन तलाक जिसकी बजह से उनको कोर्ट के धक्के खाने पड़े शिकायत करने के बाद भी कभी साथ नही दिया , महिलाओं के खिलाफ हमेशा फ़तवे जारी करते रहे उनके मान सम्मान को कुचलने के लिए।

आज वह कांग्रेस का समर्थन कर रहे है वह भी लड़की हूँ लड़ सकती हूं महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए यह सब उनका कांग्रेस को जिताने के लिए षड्यंत है। कॉंग्रेस ने भी कभी महिलाओं के सम्मान की बात नही की तीन तलाक का हमेशा विरोध किया, सपा सरकार में जब उसको तीन तलाक दिया गया तो वह दर दर भटकती रही उसको कही न्याय नही मिला धमकी मिली जान से मारने , फ़तवे जारी किए गए निदा के मरने पर उसके जनाजे में कोई मुश्लिम शामिल नही होगा उसका हुक्का पानी बन्द कर दिया जाएगा, बीजेपी सरकार आने के बाद उसको सुरक्षा और न्याय मिला,निदा खान तीन तलाक पीड़िता है उनकी शादी आला हज़रत खानदान में हुई थी जंहा उन्हें तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments