एफएनएन, रुद्रपुर : जगतपुरा में भूमि की पैमाइश करने पर पार्षद और एक भाजपा नेता ने जांच टीम को दौड़ा दिया। इस दौरान जैसे-तैसे टीम कलेक्ट्रेट पहुंची और उप जिलाधिकारी को इसकी जानकारी दी। उप निरीक्षक ज्योति की तहरीर पर पार्षद समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उप निरीक्षक ज्योति ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि 15 जुलाई को जगतपुरा में राजस्व ग्राम की पैमाइश की जा रही थी। इस दौरान अटरिया मंदिर निवासी भाजपा नेता राधेश शर्मा और वार्ड छह शक्ति विहार के पार्षद निमित शर्मा वहां पर आ गए और गाली-गलौज करने लगे। उनको काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माने और और लाठी-डंडा लेकर आ गए और वहा से जाने की धमकी देने लगे। जमीन की पैमाइश न करने के लिए भी कहा। इस दौरान टीम नहीं हटी तो लाठी-डंडे लेकर भागने लगे। ऐसे में उग्र लोगों से भागकर टीम ने अपनी जान बचाई और उसके बाद वहां से भागकर अटरिया मंदिर के पास अपने कार्यालय पर पहुंचे। पीछा करते हुए वह लोग वहां भी पहुंच गए और मारपीट पर उतारू हो गए और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद किसी तरह टीम कलेक्ट्रेट पहुंची जहां घटना की पूरी सूचना उप जिलाधिकारी को दी। इसके बाद दोनों के खिलाफ तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।