- विधायक शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अपराधियों को संरक्षण देने वाले ही लगा रहे आरोप
एफएनएन, रुद्रपुर : प्रीतनगर में दो सगे सिख भाइयों की हत्या पर किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बेहड़ के सत्ताधारियों पर आरोप का वीडियो ‘ फ्रंट न्यूज़ नेटवर्क ‘ पर वायरल होने के बाद शुक्ला ने कहा कि बेहड़ पहले यह बताएं की मुख्य आरोपी पप्पू मिश्रा के परिवार को 6-6 शस्त्र लाइसेंस किसकी सरकार ने दिए, इसके साथ ही बेहड़ को यह भी बताना होगा कि पप्पू मिश्रा किस पार्टी में और किस नेता से जुड़ा है। शुक्ला ने कहा कि पहले बेहड़ अपने गिरेहबान में झांकें, तभी आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि पप्पू मिश्रा कांग्रेस में लंबे समय से जुड़ा है और बेहड़ का बेहद करीबी है। कल रुद्रपुर भ्रमण पर आए सांसद अजय भट्ट के सामने भी विधायक शुक्ला ने इस मामले को रखा। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी ही मिश्रा परिवार को संरक्षण दे रहे हैं। वहीं पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ का कहना है कि पुलिस की चमक-दमक और बमक खत्म हो चुकी है, ऐसे में अपराध तो होने ही हैं। उन्होंने यह भी धमकी दी थी कि अगर पुलिस अभियुक्तों को बचाने का काम करेगी तो खामियाजा भी भुगतेगी। आपको बता दें कि तराई सिख संगठन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क ने भी सरकार के एक मंत्री पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था।