Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeखेलटीम इंडिया की हैदराबाद में दशहरा पर दीवाली, चौकों-छक्कों की आतिशबाजी के...

टीम इंडिया की हैदराबाद में दशहरा पर दीवाली, चौकों-छक्कों की आतिशबाजी के बीच 133 रनों से शानदार जीत

तीसरे-अंतिम टी-20 में बांग्लादेश को 3-0 से किया कंलीन स्वीप, इस साल छठी बार बनाया 200+ स्कोर

एफएनएन स्पोर्ट्स डेस्क, हैदराबाद। बल्लेबाजों के बाद स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने हैदराबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी। रनों के लिहाज से यह भारत की टी20 की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में भी 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के 47 गेंदों में आतिशी 111 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक (75 रन) की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 164 रन ही बना सका।

इससे पहले 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था जो टी20 में उसकी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इसके साथ ही 2024 में टी20 मैचों में 21वीं जीत दर्ज की। भारत के लिए बिश्नोई ने तीन विकेट लिए, जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव को दो विकेट मिले। बांग्लादेश की ओर से तौहीद ह्रदोय 42 गेंदों पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से क्लीन स्वीप किया था और अब टी20 सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने में सफल रहे। बांग्लादेश की टीम इस भारत दौरे में एक भी मैच नहीं जीत सकी। भारत ने इस मैच में अपने टी20 इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया। शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज बांग्लादेश पर दबाव बनाने में सफल रहे।

मैच में खड़ा हुआ कुल 461 रनों का पहाड़

भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच में कुल 461 रन बने। भारत में किसी टी20 मैच में बना यह दूसरा सर्वाधिक कुल स्कोर है। भारत में सबसे ज्यादा रन अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच मैच में बने थे। उस मैच की दोनों पारियों में कुल 472 रन बने थे। भारतीय टीम ने सर्वाधिक 37 बार टी20 में 200 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। भारत इस साल अब तक छह बार 200 रन का स्कोर बना चुका है।

लिटन-तौहीद के अलावा नहीं चला किसी बांग्लादेशी का बल्ला

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। परवेज हुसैन इमोन पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद बिश्नोई ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारी बनाने से रोका और बीच-बीच में झटके देते रहे। बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 42 रन बनाए। हालांकि लिटन और तौहीद के अलावा अन्य कोई बांग्लादेशी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

संजू-सूर्यकुमार की बड़ी साझेदारी

इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश को अभिषेक शर्मा (4) के रूप में पहली सफलता जल्दी मिली। हालांकि, इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। सैमसन ने महज 40 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर पहला शतक जड़ा। पिछले दो मैचों में बड़ी पारी खेलने में विफल रहने वाले सैमसन इस पारी की बदौलत टीम प्रबंधन और कप्तान के भरोसे पर खरा उतरने में सफल रहे। सैमसन 47 गेंदों पर 11 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। सैमसन ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार 35 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए।

भारत के पुछल्ले बैटर्स ने भी की रनों की बारिश

सैमसन और सूर्यकुमार के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या और रियान पराग ने साझेदारी निभाई और महज 26 गेंदों पर 70 रन जोड़कर भारत का स्कोर 300 के करीब पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक ने 18 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 47 रन बनाए, जबकि रियान ने 13 गेंदों पर एक चौका और चार छक्कों के दम पर 34 रनों की पारी खेली। रिंकू सिंह चार गेंदों पर एक छक्के की मदद से आठ रन और वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर नाबाद लौटे। बांग्लादेश की ओर से तंजिम हसन साकिब ने चार ओवर में 66 रन लुटाकर तीन विकेट झटके, जबकि तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह को एक-एक विकेट मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments