
एफएनएन, नानकमत्ता: भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती के अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डियोढ़ी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सूरज सक्सेना ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म 5 सितंबर सन 1888 को मद्रास प्रेसीडेंसी के तिरुत्तनी नमक गांव में हुआ था। बचपन से ही राधाकृष्णन जी बहुत ही मेधावी छात्र रहे और विभिन्न उपाधियों को प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने कॉलेज में शिक्षण का कार्य प्रारंभ किया। उन्होंने अपना जन्मदिन समस्त शिक्षकों को समर्पित किया तभी से हम उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं।
इस अवसर पर वाद -विवाद प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।विद्यालय के विद्यार्थियों ने समस्त शिक्षकों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण चंद्र, सहायक अध्यापिका रुचि सक्सेना, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास समेत बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।