एफएनएन, बरेली : शिक्षक हत्याकांड ने तमाम सवालों को जन्म दे दिया है। साफ हो गया है कि विनीता उर्फ बिंदु ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। वह पेशेवर अपराधियों से भी ज्यादा माहिर निकली। खुद अपनी गाड़ी में वह पति की लाश को फिरोजाबाद तक ले गई। विनीता साढ़े चार घंटे के इस सफर में गाड़ी चलाती रही और अवधेश की लाश पीछे सीट पर पड़ी रही। पुलिस की मानें तो दूसरी गाड़ी में उसका भाई चला रहा था। वह मोबाइल पर विनीता के संपर्क में था ताकि खतरा दिखने पर उसे आगाह कर सके। पत्नी की बेरुखी का शिकार हुए अवधेश मूलरूप से फिरोजाबाद के नारखा थाना क्षेत्र के गांव भीतरी के निवासी थे औऱ बरेली के सहोड़ा में कुंवर ढाकन लाल इंटर कॉलेज में हिंदी के प्रवक्ता थे। उनकी पत्नी विनीता ने मायके वालों की मदद से एक हिस्ट्रीशीटर को पांच लाख रुपये में सुपारी देकर कर्मचारी नगर स्थित अपने घर में ही उनकी हत्या करा दी थी। वह लाश को फिरोजाबाद तक खुद ले गई और नारखी इलाके के एक खेत में उसे दफन कर दिया। हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद 12 अक्टूबर की रात घटी इस घटना का सोमवार को इज्जतनगर पुलिस ने खुलासा किया। फिरोजाबाद से लाश भी बरामद कर ली गई। हालांकि हत्या आरोपी पत्नी विनीता मायके वालों के साथ अपने सात वर्षीय बेटे को लेकर फरार है। इज्जतनगर पुलिस उसकी तलाश में लगातार फिरोजाबाद के कस्बों और गांवों में दबिश दे रही है।
शिक्षक हत्याकांड : शातिर थी विनीता, क्रूरता की सारी हदें पार कीं
RELATED ARTICLES