एफ़एनएन, रुद्रपुर : पत्रकार सुदेश जौहरी की मौत को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों के आरोप उनके द्वारा रिकॉर्ड की गई ऑडियो में सच साबित होते दिख रहे हैं। ऑडियो में साफ है कि सुदेश परेशान थे लेकिन उनकी सुध लेने कोई नहीं आया। आपको बता दें कि खेड़ा, रुद्रपुर निवासी सुदेश कुमार जौहरी की शनिवार को रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी। सुदेश को शुक्रवार रात मेडिकल कॉलेज में सांस लेने में दिक्कत के चलते भर्ती कराया गया था। सुदेश के भाई मिंटू जौहरी का कहना था कि डॉक्टर ने पहले उनकी रिपोर्ट निगेटिव दी और बाद में उसे काटकर पॉजिटिव कर दिया। इसके बाद सुदेश को वार्ड में भर्ती कर दिया गया लेकिन यहां उनकी सुध नहीं ली गई। यहां तक कि तीमारदारों को भी भीतर नहीं जाने दिया गया। डॉक्टर ने डांट कर तीमारदारों को वार्ड से बाहर निकाल दिया। परिजनों ने ही सुदेश की मौत की सूचना स्वास्थ्य कर्मियों को दी। यह आरोप सुदेश के परिजनों की ओर से रिकॉर्ड की गई ऑडियो में सच साबित हो रहे हैं। ऑडियो में सुदेश परेशान हैं, उन्हें वॉशरूम जाना था लेकिन कोई स्वास्थ्य कर्मी उनके पास न होने का वह हवाला देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके परिजन सुदेश से मिलने की कोशिश करते हैं तो डॉक्टर उन्हें लताड़ कर वार्ड से बाहर कर देता है। यह आवाज भी ऑडियो में पूरी तरीके से रिकॉर्ड है। इस मामले में जिलाधिकारी रंजना राजगुरु और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से जांच की मांग की गई है।