एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर में एक ऐसा दुस्साहस हुआ जिसमें सभी को शर्मसार कर दिया। दो स्कूटी आपस में टकराने तो लेकर हुआ यह विवाद इस हद तक पहुंच गया जिसमें मानवता की सारी सीमाएं पार कर दी। कारोबारी पिता ने जबरन एक नाबालिग को अपनी दुकान में ले जाकर उसे कैसी मार दी। जबकि नाबालिक ने कहा कि अंकल मेँ चलने के लिए तैयार हूं। व्यापारी पंकज ग्रोवर के कैची से नाबालिग समेत अन्य दोस्तो पर हमला करने से इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन भी संजीदा है।
व्यापारी द्वारा किये गए कैंची के हमले से नाबालिग समेत उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। नाबालिग पक्ष की ओर से बाजार पुलिस चौकी को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्त का मेडिकल कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से कैंची भी बरामद कर ली है। लेकिन बड़ी बात यह है कि इस मामले में कुछ भाजपा के नेता भी बिचौलिए का काम कर रहे हैं। ये नेता दबाव बनाने का काम कर रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाए। बजह यब भी है कि इन तथाकथित व्यापारियों और नेताओं के कारनामों पर पर्दा डालने का काम किया जाता रहा है।