Friday, December 13, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडडीपीएस रुद्रपुर के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया

डीपीएस रुद्रपुर के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया

एफएनएन, रुद्रपुर : 21 वीं सदी में छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ सहशैक्षिक गतिविधियों का होना भी अत्यावश्यक है । इन्हीं सब के विकास के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के छात्रों ने 5-10 सितंबर से मॉरीशस में आयोजित 9वीं क्वालिटी इनोवेशन सममित -2022 में भाग लिया। इस सम्मेलन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल ,रुद्रपुर ने प्रतिभाग किया अपितु विजय भी प्राप्त कर स्कूल सहित राज्य का नाम रोशन किया।

गणित प्रश्नोत्तरी ( कक्षा 11 वीं) के छात्र दक्ष श्रीवास्तव ने स्वर्ण पदक,प्रशम जैन और सौम्या दीपकी (कक्षा 10वीं और 12वीं) के छात्रों ने कांस्य पदक,अंग्रेजी वाद -विवाद में (कक्षा 11वीं एवं 10वीं) ऐश्वर्या गुप्ता और निमृत कौर स्वर्ण पदक, (12वीं एवं 11वीं)मानसी केसकर और दक्ष श्रीवास्तव प्रथम उपविजेता रहे , सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रेमजोत कौर, अंशिता फरतीयाल, संजना फरतीयाल, अर्शप्रीत कौर, निमृत कौर, मानसी केसकर, इशानी अरोड़ा ने मोस्ट इनोवेटिव टीम का खिताब जीता,पोस्टर और नारा लेखन में वंशिका खुराना और सुहावी दीप (कक्षा 11 वीं) के छात्रों को सांत्वना पुरस्कार,कवि सम्मेलन में इशानी अरोड़ा और प्रेमजोत कौर को भागीदारी पदक से नवाजा गया । छात्रों का विद्यालय में पुनः आगमन पर भारतीय परंपरा का निर्वाह करते हुए स्वागत किया गया।जिसमें अभिभावक भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि विद्यालय के लिए यह अत्यंत हर्ष और उल्लास का क्षण है कि विद्यालय के छात्रों को देश के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ और छात्रों ने उसमें विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है।हमारा प्रयास आगे भी रहेगा छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता ही रहें। साथ ही उन्होंने बधाई दी स्कूल की उपप्रधानाचार्य गौरव कुमार , एडमिनिस्ट्रेटर मनमीत कौर , समन्वयिका अरुणा तंवर को जिन्होंने पूरी लगन के साथ बच्चों का ध्यान रखा। सिंह ने इस अवसर पर छात्रों और विजयी छात्रों के अभिभावकों और शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments