मुकेश तिवारी, बरेली : बरेली जिले में कांग्रेस ने लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में हजार स्कूली छात्राओं ने भाग लिया। मैराथन में आई छात्राओं की भीड़ को देखकर आयोजकों के हाथ- पैर फूल गए। इसके कारण भारी अव्यवस्था फैली गई।
मैराथन अचानक भगदड़ मच गई और इसके कारण सैकड़ों छात्राएं गिर गई और सड़कों पर जूते ल मास्क फैले नजर आते। वहीं घायल हुई छात्राओं का इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।